सातवां वेतन आयोग : अध्यक्ष घोषित होते ही यूपी में भी होगा काम शुरू


लखनऊ। सातवें वेतन कमेटी का अध्यक्ष घोषित होते ही यूपी में भी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए कमेटी काम शुरू कर देगी। अध्यक्ष पद के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अधिकृत किया है। अध्यक्ष पद के लिए वित्त विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भटनागर ने दो रिटायर आईएएस अधिकारियों जी. पटनायक और आरएम श्रीवास्तव के नाम भेजे हैं। सरकार के नजदीकी सूत्रों के अनुसार एक-दो दिन में कमेटी के अध्यक्ष का नाम फाइनल हो जाएगा। श्री पटनायक और श्री श्रीवास्तव में से किसी एक के अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना है लेकिन मुख्यमंत्री अपनी पसंद से किसी और अफसर को भी कमेटी का अध्यक्ष बना सकते हैं। 

कमेटी में प्रमुख सचिव कार्मिक और प्रमुख सचिव नियोजन के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। वित्त वेतन आयोग के सचिव सदस्य सचिव होंगे। माना जा रहा है कि सदस्य सचिव का पद सचिव वित्त अजय अग्रवाल संभालेंगे क्योंकि वे छठे वेतन कमेटी के भी सदस्य सचिव रहे हैं। उन्हें कमेटी के कामकाज का अनुभव भी है।




No comments:

Post a Comment

MWiGP (MAKE WEBSITE AND GET POPULARITY) is basically designed for those persons or organizations who wants to publish their product or service in all over world with the help of their own website. but they are not able to do it. HRISHI TECHNOLOGIES (REG.) will provides a plateform to these type of persons or organizations to publish their product or service with THEIR OWN WEBSITE.